Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने गुरुवार को अपनी बहुप्रतीक्षित Alto K10 (ऑल्टो के10) हैचबैक कार को लॉन्च कर दिया। इस मॉडल( model) को ऑल्टो 800 का बड़ा भाई कहा जा सकता है। Maruti Suzuki Alto K10 की भारत में में शुरुआती एक्स-शोरूम 3.99 लाख रुपये तय की गई है। हैचबैक की कीमत 5.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Read more : अब आएगा मजा! Maruti भी ला रही पहली इलेक्ट्रिक कार, 500KM तक चलेगी, कीमत होगी बस इतनी
पांचवीं पीढ़ी के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित, नई Alto K10 में ब्लैक मेश के साथ पूरी तरह से नए स्टाइल के ग्रिल दिए गए हैं। ग्रिल का साइज पुराने मॉडल जैसा दिखता है। हेडलैम्प्स, फ्रंट बंपर और बोनट भी काफी अलग दिखते हैं। साइड प्रोफाइल और रियर भी नए लुक के साथ आते हैं। यह दिखने में मारुति सुजुकी सेलेरियो की तरह है।
इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki Alto K10 एक नई पीढ़ी के 1.0-लीटर K-Series डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन द्वारा संचालित है। 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट 5,500 rpm पर 66 bhp का पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह वही इंजन है जो नई Celerio, WagonR और S-Presso में भी लगा है।
फीचर्स( Features)
केबिन के अंदर कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। उनमें से सबसे बड़ा स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है।
सेफ्टी फीचर्स( safety features)
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक आदि सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।