रायपुर । Raipur News : छत्तीसगढ़ प्रदेश कंग्रेस कमेटी के महामंत्री रायपुर दक्षिण के छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल (Kanhaiya Agarwal)का जन्मदिन क्षेत्र के कांग्रेसजनों, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा उल्लास और सादगी से मनाया गया। सुबह से कार्यालय (The Office)और दोपहर बाद से हर वार्ड में कांग्रेसजनों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया।

कन्हैया फैंस क्लब के राजेश केडिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया, कि प्रातः 9 बजे बुढेश्वर मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर के दर्शन के साथ कन्हैया अग्रवाल के जन्मोत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । प्रदेश कांग्रेेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, वरिष्ठ मंत्री टी.एस. सिंहदेव, विधायक कुलदीप जुनेजा, सांसद फूलोदेवी नेताम, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, गजराज पगारिया, पूर्व सांसदराजेश मिश्रा, भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, छगन मूंदड़ा, अनुराग अग्रवाल, तुषार चोपडा, महेश शर्मा, पार्षद अमर बंसल, नीलम जगत, सतनाम पनाग, समीर अख्तर, देवेन्द्र यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुमीत दास, सचिन शर्मा चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी, योगेश अग्रवाल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष कन्हैया गोयल, प्रेमराज कोटड़िया, गोवर्धन शर्मा, छत्तीसगढ़ नवयुवक संघ के हरिवल्लभ अग्रवाल, सत्यमेव जयते फाउंडेशन की आशा जोसेफ, शेख इमरान, ममता राय, गंगा यादव सहित प्रबुुद्धजनों ने फोन, सोशल मीडिया सहित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर बधाई दी ।

also read : Raipur News : शांति निकेतन स्कूल डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रायपुर एवं होली क्रॉस स्कूल मोवा रायपुर में चलाया गया साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान

जन्मदिन का कार्यक्रम सिविल लाईन, टैगोर नगर, नंदी चौक टिकरापारा, टिकरापारा, छत्तीसगढ़ नगर, संतोषी नगर, चन्द्रशेखर आजाद वार्ड, संजय नगर, चंगोराभाठा, करण नगर चंगोराभाठा, संदरनगर, ब्राह्मणपारा, गोलबाजार, बुढ़ापारा, भाठागांव, राजीव केंटीन मेकाहारा, पुरानीबस्ती ब्लॉक कार्यालय, खो-खो पारा, कुशालपुर, महामाईपारा, बुढे़श्वर मंदिर चौक आदि में कांग्रेसजनों ने उल्लास के साथ कन्हैया का जन्मदिन मनाया ।