कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव( comedian raju srivastav) की हालत एक बार फिर गंभीर हो गई है। बुधवार की देर रात से उन्हें बार-बार दौरे पड़ रहे हैं। डॉक्टरों ( doctor) उनके सिर का सीटी स्कैन कराया तो दिमाग के एक हिस्से में सूजन मिली है। उनके बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया, ”दिमाग में सूजन के चलते पानी मिला है।
Read more : Raju Srivastava News : खुशखबरी राजू श्रीवास्तव पर दिखा दवा और दुआ का असर, बॉडी पार्ट्स में दिखा मूवमेंट
राजू श्रीवास्तव के लिए दवा के साथ अब दुआओं का भी सहारा लिया जा रहा है। कैलाश खरे के सुझाव पर काशी विश्वनाथ धाम और उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महामृत्युंजय मंत्र का जाप हो रहा है। गोविंदा( govinda) के घर पर भी महामृत्युंजय जाप कराया जा रहा है।
स्पेशल डॉक्टरों( special doctor) की टीम 24 घंटे रख रही नजर
राजू के पीआरओ ( PRO)गर्वित नारंग ने बताया कि न्यूरोलॉजी विभाग के स्पेशल डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उन की हेल्थ पर नजर रख रही है। न्यूरो डॉ. आंचल श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनका इलाज किया जा रहा है। कल शाम को 10 इंजेक्शन (injection) से मंगाए गए थे। उसे लगाने के बाद से राजू की तबीयत बिगड़ी है।
राजू को रविवार तक 20% ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
सीपी श्रीवास्तव के मुताबिक, राजू को पिछले 4 दिनों से बुखार आ रहा था। बुधवार की शाम उन्हें राहत मिली थी। राजू की आंखों की पुतली और गले में कुछ हरकत दिखने लगी थी। आंख के रेटिना के मूवमेंट को डॉक्टर्स( doctors) अच्छा संकेत मान रहे थे। राजू को रविवार तक 20% ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। मंगलवार( tuesday) को इसको 10% और कम कर दिया गया। यानी, उनकी बॉडी को सिर्फ 10% ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ रही थी।