रायपुर। The Jungle Rumble राजधानी के इंडोर स्टेडियम में बीती शाम द जंगल रंबल बॉक्सिंग का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने भी बॉक्सिंग का आनंद लिया। मुख्य आयोजक छत्तीसगढ ओलिंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा (Gurcharan Singh Hora) ने मुख्यमंत्री बघेल की अगुवानी की और स्वागत किया। इसके साथ ही बॉक्सिंग खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने महासचिव होरा की मौजूदगी में बॉक्सर विजेंदर सिंह के साथ फोटो भी खिचवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को खेलगढ़ के रूप में स्थापित करने का प्रयास जारी है।
अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर मुक्केबाजी मुकाबला ‘द जंगल रंबल‘ के आयोजन पर राजधानी का सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम बुधवार की शाम बॉक्सिंग प्रेमियों के शोर से गूंज उठा। जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस आयोजन के लिए में इंडोर स्टेडियम में पहुंचे उसकी अगुवानी के साथ स्वागत मुख्य आयोजक और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने की। इस मौके पर सीएम बघेल ने महासचिव गुरुचरण सिंह होरा और बॉक्सर विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) के साथ फोटो भी खिचवाई, इस दौरान मुख्य आयोजक होरा के कार्यो की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर सराहना की। बॉक्सिंग रिंग में पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को खेलगढ़ में विकसित करने की दिशा में पेशेवर मुक्केबाजी को बेहतर जरिया बताया। छत्तीसगढ़ को एक खेल राज्य और खेलगढ़ के रूप में स्थापित करने का उनका प्रयास लगातार जारी है। मुक्केबाज विजेंदर सिंह की पेशेवर लड़ाई इस योजना को और मजबूत करेगी।
बॉक्सिंग का यह मैच राजधानी समेत प्रदेश भर के मुक्केबाजों के साथ दर्शकों के लिए काफी यादगार रहा, लेकिन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य आयोजक और छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा की मुख्य भूमिका रही, वे इस आयोजन से पहले और बॉक्सिंग के समापन पर पुरे दमखम के साथ मौजूद रहे, उनके घर पर अपनी बिटिया की शादी का कार्यक्रम चल रहा है, जहाँ सुबह से रात तक मेहमानों का आना जाना लगा रहता है, उसके बाद भी मुख्य आयोजक होरा ने इस आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कई बार प्रेस वार्ता लेकर बॉक्सिंग के स्पर्धा को सफल बनाने अपील की, वहीँ समय समय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर इस आयोजन की रुपरेखा पर चर्चा की। बॉक्सिंग स्पर्धा समाप्त होने तक वे अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे उनके कार्यों को देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी गुरुचरण सिंह होरा के कार्यों की सराहना करने से अपने आप को नहीं रोक पाए। बॉक्सिंग के समापन के बाद गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम विश्व के मानचित्र में एक अलग पहचान बने इसका प्रयास जारी है।
बॉक्सिंग की इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र पेशेवर भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह और घाना के एलियासु सुले के बीच हुआ मुकाबला रहा। इस मैच में विजेंदर सिंह ने अपने तगड़े पंच से एलियासु सुले को मात दी। द जंगल रंबल के पांचवें और इस आखिरी मुकाबले में केवल 02 मिनट 07 सेकेंड में ही एलियासु को धूल चटा दी। विजेंदर सिंह ने अपने तगड़े पंच से एलियासु सुले को ऐसी चोट दी और वे वापसी नहीं कर सके, जिससे विजेंदर सिंह को जीत मिली। इस दौरान विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और छत्तीसग़ विद्युत् अभियंता संघ के महासचिव मनोज वर्मा ने भी सराहना की।
देखें सफल आयोजन की कुछ झलकियां