बलौदाबाजार जिले का नाम गुरु घासीदास बाबा के नाम पर करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग दुर्ग के कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सतनामी समाज द्वारा आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बलौदाबाजार का नाम घासीदास बाबा के नाम पर किये जाने और गिरौदपुरी धाम का नाम यथावत रखने की मांगें प्रमुख रखी है। दरअसल मामला गिरौदपुरी नए नाम करण को लेकर हुआ है वही सतनामी समाज के लोगों का लंबे समय से मांग रहा कि बलौदा बाजार जिले का नाम गुरु घासीदास धाम के नाम से जाना जाए लेकिन कुछ दिन पहले ही गिरौदपुरी जो कि सतनामियों का आस्था का केंद्र है एवं संत गुरु घासीदास जी का जन्मस्थली है उस गिरौदपुरी का नाम आज गुरु घासीदास धाम रख दिया गया है वही मनीष बंजारे ने कहा कि गिरौदपुरी जो आस्था का केन्द्र है उसे पुनः यथावत उसी नाम से जाना जाए और बलौदा बाजार जिले का नाम संत गुरु घासीदास धाम के नाम से रखा जाए।