ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG BIG NEWS जगदलपुर से लगे मेटावाड़ा पुल में शुक्रवार तड़के सुबह हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत (5 people died) हो गई, बताया जा रहा है कि सभी युवक जगदलपुर के रहने वाले हैं और रायपुर की ओर जा रहे थे। इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने दुःख जताया है। साथ ही इस दुर्घटना में दिवंगत पुलिस कांस्टेबल अभिषेक सेठिया (Abhishek Sethia) का एक वीडियो भी शेयर किया है।
राष्ट्रीय राज मार्ग पर जगदलपुर- मेटावाड़ा के पास सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।
ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।
इस दुर्घटना में दिवंगत पुलिस कांस्टेबल अभिषेक सेठिया का यह वीडियो मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से देखा था। ॐशांति: pic.twitter.com/qMeEWPJ3hA
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 19, 2022
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (National Highway 30) रायपुर-जगदलपुर (Raipur-Jagdalpur) में यह दर्दनाक हादसा हुआ है, रायपुर से आ रही पायल ट्रेवल्स की बस ने कार को अपनी चपेट में ले लिया, दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 4 युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से मेडीकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
इस तरह कुल 5 लोग इस दुर्घटना में मौत के काल में समा गए, दुर्घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची हादसा इतना जबरदस्त था कि युवकों की लाश दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालने में पुलिस को 5 घंटे लग गए। पुलिस ने गैस कटर और जेसीबी वाहन की सहायता से फंसे हुई लाशों को निकाला। सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया मामले में आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
देखें घटनास्थल का वीडियो