Dhamtari News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के धमतरी (Dhamtari)जिले में अच्छी बारिश होने से सभी जलाशय लबालब (reservoir full)हो गए है। बम्फर पानी की आवाक होने के चलते मगरलोड ब्लॉक में स्थित बकोरी बांध का गेट पानी के भारी दबाव के चलते टूट गया है। गेट के टूटने से भारी मात्रा में पानी नहर (Canal)की ओर बढ़ रहा है। जिससे नहर भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। वही करीब 250 एकड़ खेतों में भी पानी भर गया है। इसके अलावा आसपास मौजूद कुछ घरों में पानी घुस गया है। प्रभावित घरों के लोगों ने अपनी जान बचाकर अपने रिश्तेदार के घर चले गए। प्रशासन (Administration)की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता इन बेघर परिवारों (homeless families)को नहीं मिली है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
दरअसल धमतरी जिले के से करीब 55 किमी दूर मगरलोड स्थित बकोरी बांध है। जिसकी क्षमता ढाई टीएमसी है। इस जलाशय के सुलुस गेट टूटने से ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई घरों में पानी घुसा हुआ है, तो वही कई एकड़ फसल बर्बाद हो गया है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा कई बार कमजोर गेट की शिकायत की गई थी, लेकिन शिकायत के बाद भी जलसंसाधन विभाग ने इसकी मरम्मत नही कराई। नतीजन बांध का गेट टूट गया और इससे लोग प्रभावित हो रहे है। गाँव के दो घरो में पानी घुस गया है। सभी सामान तहस नहस हो गया। परिवार ने अपने बच्चो के साथ जान बचाकर रिश्तेदार के घर चले गए है। परिवार के सदस्य का कहना है कि जब वह चावल साफ कर रही थी तभी पानी का बहाव उसके घर मे आ गया और घर के सारे समान पानी मे डूब गए। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई मदद नही की गई।
बकोरी जलाशय में कमजोर गेट की वजह लोग पहले से डरे सहमे थे और मरम्मत को लेकर जिला कलेक्टर को भी आवेदन दे चुके है। फिर भी रिपेयरिंग के नाम पर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जलाशय का गेट टूट गया। जिससे लोगो मे भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
बहरहाल ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। वही अधिकारियों की टीम ने लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। इस बीच यदि समय रहते इसे ठीक नही किया गया और भारी बारिश होती है तो हालात बिगड़ सकते है। फिलहाल अभी जलाशय के पानी को रोकने का प्रयास जारी है।