English Spreaking Skills: पूरे आत्मविश्वास (full confidence) के साथ अंग्रेजी बोलना (speaking english)किसे पंसद नहीं होता. अधिकतर अंग्रेजी में बोलते हुए हम डरते हैं कि कहीं हम गलती कर दें और दूसरा मजाक न उड़ाए। कुछ मिस्टेक (Mistake)आप आसानी से सही कर सकते हैं। इसलिए कुछ बातों में अमल में लाएंगे तो आप आसानी से इंग्लिश (English) को अच्छे से बोल पाएंगे।
सुनना: इंग्लिश बोलना सीखना है तो सबसे पहले इंग्लिश सुनने की आदत डालें। इससे एक तरफ आप नए शब्द सीखेंगे, साथ ही कई मुहावरे भी सीखेंगे। इससे आपके शब्दों के उच्चारण करने की क्षमता भी बढ़ेगी। इसके लिए आप सबसे पहले शार्ट इंग्लिश क्लिप सुनना शुरू करें, जैसे आपके टीवी शो आदि। इसके अलावा इंग्लिश पोडकास्ट भी आपकी काफी मदद कर सकता है। ऑडियो बुक्स सुनकर भी आप अपनी इंग्लिश अच्छी कर सकते हैं।
also read : BREAKING NEWS : त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़, एक BSF जवान शहीद, 2 घायल
इंग्लिश बोलना सीखना है तो इंग्लिश बोलना कॉपी करें। आप बच्चों को देखकर समझ सकते हैं, कैसे वो कॉपी करके बोलना सीखते हैं। इससे एक फायदा होगा कि आप बिना ग्रामर सीखें इंग्लिश बोलना सीख जाएंगे।
पढ़ना : रोज इंग्लिश पढ़ने की आदत और नोट्स बनाने से भी आप इंग्लिश बोलना अच्छे से सीख सकते हैं। जो कुछ आप एक दिन में पढ़ें उसके शब्दों के अच्छे से नोट्स बना लें. इससे आपके शब्दों की समझ में वृद्धि होगी।