दुर्ग जिले के अहिवारा नगर पालिका परिषद् की कांग्रेस पार्षद ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मंत्री गुरु रुद्रकुमार व सीएमओ को सौंप दिया है। एक पन्ने के इस्तीफा नामा में महिला पार्षद ने पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने इस्तीफे में ऐसे लोगों का जिक्र किया जो पार्टी विरोधी कार्य करते हैं और उन्हें पार्टी में तवज्जों की दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाटी विरोधी कार्य करने वाले बार बार उन्हें अपमानित कर रहे हैं। विजय बघेल का कहना है कि कांग्रेस में पार्षदों का इस्तीफा का सिलसिला चालू हो गया है।
नगर पालिका परिषद् अहिवारा के वार्ड 11 की महिला पार्षद पूर्णिमा अमित दास ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा सीएमओ व मंत्री गुरु रुद्र कुमार को सौंपते हुए कई आरोप लगाए हैं। पार्षद पूर्णिमा दास ने कहा है कि पार्टी द्वारा लगातार उनकी उपेक्षा की जा रही है। उनके वार्ड के कार्यक्रम में उन्हें तवज्जों नहीं दिया जा रहा है। सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम में भी उनकी उपेक्षा की गई थी। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल का कहना है कि पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार अहिवारा के विधायक है कि नहीं पता ही नहीं चलता, बस देखने आते हैं ऐसा लगता है कि अहिवारा कोई गार्डन है। वही मंत्री हमेशा जगह बदलते रहते हैं लेकिन किस्मत वाले हैं वह जीत जाते हैं। अभी तो सिलसिला शुरू हुआ है देखिएगा कितने लोग इस्तीफा देते हैं। आने वाले दिनों में पता चलेगा की कितने लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होंगे।