जांजगीर-चांपा। CG NEWS जिले में सातवीं कक्षा (seventh grade) में पढ़ने वाले छात्र ने आत्महत्या (suicide) कर ली। घटना नैला उप थाना क्षेत्र की है। स्कूल ड्रेस में उसकी लाश फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो पाई है। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है।
नैला उप थाना प्रभारी रीना कुजूर (Police Station Reena Kujur) ने बताया कि सरखों के अस्पताल के पास शत्रुघ्न दास का परिवार रहता है। उनका 12 साल का बेटा अनुभव शासकीय मिडिल स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ता था। शुक्रवार सुबह उसके घर के सभी सदस्य काम पर निकल गए थे। पिता भी ड्राइवर हैं, वे भी बाहर थे। अनुभव की मां खेत में काम करने के लिए गई थी। उसकी दादी भी घर से बाहर काम कर रही थी।
मोहल्ले में पसरा मातम
इसी बीच अनुभव अपने कमरे में गया और वहां रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। दादी जब घर पहुंची, तो वो ये देखकर सन्न रह गई। उसने तुरंत घटना की जानकारी अपने बेटे-बहू को दी। वे भागते-भागते घर पहुंचे और बेटे को ऐसे फांसी पर लटकता देख सदमे में आ गए। घर में चीख-पुकार मच गई। बच्चे की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
कारणों की हो रही जांच
इसके बाद नैला पुलिस के अलावा एएसपी अनिल सोनी भी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं, इसलिए पुलिस उनका बयान नहीं ले पाई। छोटे से बच्चे ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। नैला उपथाना प्रभारी रीना कुजूर ने कहा कि बच्चे के दोस्तों और स्कूल में भी बातचीत की जाएगी, ताकि कारण जाना जा सके।