दिल्ली पुलिस की IGI इकाई ने सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय नकली पासपोर्ट/वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इसमें ग्रुप के मास्टरमाइंड सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान जाकिर, रवि, जमील, संजय और इमतियाज के रूप में हुई है।
Read more : Monkeypox in Delhi: दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला सामने आया, देश में हुए 10 मरीज
DCP (IGI एयरपोर्ट) तनु शर्मा ने बताया कि यह सिंडिकेट लंबे समय से चल रहा था। जाकिर इसका मास्टरमाइंड है। वह कई फिल्मों का फाइनेंसर है। उसने अब तक 200 लोगों को विदेश भेजा है। गिरफ्तार हुए व्यक्तियों के पास नकली रबर स्टैंप, 325 फर्जी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, 175 फर्जी वीजा, 12 प्रिंटर भी मिले हैं।
रैकेट 2008 से एक्टिव था और अब तक करोड़ों की कमाई
DCP ने बताया कि इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस सिंडिकेट में कई और लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि यह रैकेट 2008 से एक्टिव( active) था और अब तक करोड़ों( crore)की कमाई कर चुका है।
दिल्ली में 2 बांग्लादेशी गिरफ्तार, एक दर्जन पासपोर्ट मिले
दिल्ली पुलिस ने 14 अगस्त को पालम इलाके से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था। इनके पास से कई पासपोर्ट और बांग्लादेश( bangladesh) के मंत्रालयों के 10 नकली स्टाम्प बरामद किए गए।