भिलाई नगर। नेशनल हाईवे में रायपुर से दुर्ग की ओर केमिकल लेकर जा रहे एक टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। टैंकर में भरा केमिकल सड़क पर फैल गया जिसकी वजह से फोर लेन सड़क और नेशनल हाईवे में भी आग फैल गई। राहगीरों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने की कवायद में लग गए।
मामला छावनी थाना क्षेत्र के बसंत टाकिज के सामने का है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्ग की ओर केमिकल लेकर जा रहे एक टैंकर से अचानक धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। जैसे-तैसे ड्राइवर ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई। टैंकर में लगी आग इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक इससे धुआं उठता नजर आ रहा था। फिलहाल इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैंकर में कोई काला रंग का कैमिकल या ऑयल मौजूद था। जिससे काफी बदबू उठ रही थी। गनीमत है कि उस टैंकर के पीछे एचपीसीएल का भी एक टैंकर था लेकिन सामने जा रहे टैंकर से उठ रहे धुएं को देखकर उसने अपनी रफ्तार धीरे कर दी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है।