दरअसल मामला थाना अमलेश्वर का है । जहाँ 4 अगस्त को सतीश ठाकुर, पिता स्व.तुष लाल ठाकुर उम्र 19 वर्ष , निवासी ग्राम झीट में आकर थाना अमलेश्वर में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि उसका बडा भाई लोकेश्वर ठाकुर जो घर में सोया था । शाम को 07 बजे उसकी मां संतोषी ठाकुर घर आई और लोकेश्वर को चाय के लिये उठाया , तो वह नही उठा आस पास के लोगो के बुलाकर देखा तो वह मरा पडा हुआ था । रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद फ़ौरन कार्यवाही प्रारंभ की गई। जिसके पश्चात 17 अगस्त को मृतक लोकेश्वर का पीएम रिपोर्ट मिलने पर मृतक की मौत गला घोटने पर हुई यह बात सामने आई । जिसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन पर टीम बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने एवं आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये निर्देश दिए गए।
जो की संदेह के आधार पर मृतक की मां संतोषी ठाकुर व भाई सतीश ठाकुर से पूछताछ किया गया । वही पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि घटना के दिन लोकेश्वर प्रसाद शराब पीकर घर आया था, लगभग करीब 01.30 बजे आरोपी माँ खाना बनाने घर आई कुछ देर बाद आरोपी सतीश ठाकुर घर आया तो घर में मृतक लोकेश्वर ने उनके के साथ गाली गलौज और मारपीट कर रहा था । फिर संतोषी बाई ठाकुर और सतीश ठाकुर खाना खा रहे थे , तभी मृतक लोकेश्वर ने सब्जी रखे कढ़ाई को आंगन मे फेक दिया और गाली गलौज करने लगा । जिसके बाद आरोपियों और मृतक के बीच झुमा झपटी मारपीट भी हुई आरोपियों ने मृतक के गले को पकड़कर जमीन मे गिरा दिया और गला को दबा दी जिससे मृतक बेहोश होकर मर गया । डर के कारण संतोषी एवं सतीश ठाकुर के साथ मिलकर मृतक को उसके ही कमरा में लेटा दिया । करीब 3 बजे बाहर के सामने वालेे दरवाजे मे ताला लगाकर दोनों आरोपी खेत चले गये । संतोषी ठाकुर करीब 07.00 बजे शाम को घर वापस आई और जानबूझ कर चाय पीने के लिये लोकेश्वर प्रसाद को उठाने का बहाना करते हुए हल्ला करने लगी जिसे आस पास के लोगो को इकटठा कर लिया । लोकेश्वर ठाकुर की मौत हो जाने से दुसरे दिन सतीश ठाकुर थाना में रिपोर्ट लिखाने आया था। आरोपी संतोषी बाई ठाकुर तथा आरोपी सतीश ठाकुर ने मिलकर मृतक लोकेश्वर प्रसाद का गला दबाकर हत्या करने की बात को कबूल किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है ।