राजस्थान( rajasthan) के पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक की ट्रैक्टर ट्रॉली से जबरदस्त भिड़ंत हो गी। हादसे में पांच लोगों ( 5 people) मौत और 25 महिला-पुरुषों के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया।
Read more : CG Accident News : बाइक और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत, 1 की मौके पर मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक, पाली जिला कलेक्टर नमित मेहिता और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न वाहनों की गति स्पीड निर्धारित की थी। लेकिन शायद गति निर्धारित निर्देश का पालन व जांच करने वाला कोई जिम्मेदार नजर नहीं आया और यह हादसा हो गया। वहीं यह घटना जिले के सुमेरपुर पालड़ी थाने के बीच नेशनल हाईवे( national highway) पर हुई है। दुर्घटना के बाद मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
पीएम मोदी( prime minister modi) ने जताया दुख
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों( injured) के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”