Rajnandgaon News : आधुनिक भारत (India) के स्वप्न दृष्टा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की जयंती के अवसर पर आज राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी (District Congress Committee)के द्वारा कांग्रेस भवन में एक संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। संगोष्ठी सभा में कांग्रेस के विभिन्न वक्ताओं ने राजीव गांधी (Rajiv Gandhi)के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके आदर्शों पर चलने की बात कही।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78 वीं जयंती के अवसर पर आज राजनांदगांव शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी सभा को कांग्रेस के विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए स्वर्गीय राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की बात कही। स्वर्गीय राजीव गांधी के आदर्शों को याद करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा थे। आज उनकी वजह से ही 18 वर्षों में मतदान का अधिकार मिला और हम कंप्यूटर युग में जी रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने भी राजीव गांधी नया योजना चलाकर किसानों के लिए बेहतर काम किया है। वहीं राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन कर युवाओं के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। आज उनकी 78 वी जयंती के अवसर पर कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा आयोजित की गई। इस दौरान कांग्रेस भवन में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने सद्भावना की शपथ ली और स्वर्गीय राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के द्वारा आधुनिक भारत के लिए किए गए योगदान को याद किया गया। वहीं कांग्रेसजनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर फल वितरण भी किया।