JAGDALPUR :- बस्तर जिले के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों से विश्व मच्छर दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द के कर्मचारियों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
स्वास्थ कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि मलेरिया मच्छर मादा एनाफिलिस मच्छर के काटने से एव क्यूलेक्स मच्छर के काटने से हाथी पांव फाइलेरिया तथा एडिज मच्छर काटने से डेंगू बुखार होता है।
इस दौरान रोहित पांडे, दिनेश पराते, रागिनी मसीह, पंकज बघेल, मीना कश्यप, निलकुमारी श्रीवास्तव, पुरुषोतम भोयर, टिकेश्वरी भद्रे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।