Bemetara News : आदिवासी समाज ने किया विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) का आयोजन मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा आदिवासी समाज ने किया जोरदार स्वागत। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे (Gurudayal Singh Banjare) भी रहे उपस्थित। आदिवासी समाज ने जमीन को लेकर दिखाएं नाराजगी तो मंत्री ने मुख्यमंत्री (Chief Minister)से मुलाकात कर समस्या का निराकरण का भरोसा दिलाया।
बेमेतरा जिले के नवागढ़ में आज विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए, उनके साथ ही क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे भी प्रमुख रूप से शामिल हुए । कार्यक्रम में आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सहित भारी संख्या में आदिवासियों की उपस्थिति रही ।
आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष मूरित मंडावी में समाज की ओर से राजा नरवरसाय के किले के पास स्थित जमीन से आदिवासी झंडा और घेरा हटाये जाने को लेकर चेतावनी भरे अंदाज में जमीन को आदिवासी समाज के लिए आरक्षित करने की मांग की गई । वहीं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने उद्बोधन में आदिवासी समाज की मांगों को लेकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाया। साथ ही आदिवासी समाज को जमीन के लिए 24 अगस्त को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इसका समाधान के किये आश्वस्त किया ।