रायपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में 20 से 21 अगस्त 2022 तक 2 दिवसीय शिशु देखभाल और मातृ स्वास्थ्य जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता संस्थान के उन्नत भारत अभियान (यूबीए) टीम के सहभागिता से सहयोग : मेंटरशिप क्लब द्वारा कराई जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन सहयोग: द मेंटरशिप के प्रभारी प्रोफेसर डॉ. रवि जाड़े, यूबीए के प्रभारी प्रोफेसर, डॉ. सुधाकर पांडे और सहायक प्रोफेसर, सूचना प्रौद्योगिकी, डॉ. मृदु साहू के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में पोस्टर मेकिंग (हस्तनिर्मित), पोस्टर डिजाइन (डिजिटल), पीपीटी, स्लोगन राइटिंग (हिंदी / छत्तीसगढ़ी), पोएट्री (हिंदी), सिंगिंग (सोलो / ग्रुप) और डांसिंग (सोलो / ग्रुप) सहित छह क्षेत्र शामिल हैं।
पहले दिन प्रतियोगिता की शुरुआत पोस्टर मेकिंग से हुई, जिसे डॉ. मीना मुर्मू द्वारा जज किया गया। प्रतिभागियों को अपना पोस्टर प्रस्तुत करने और इसके पीछे अपने विचार व्यक्त करने के लिए 5 मिनट का समय दिया गया था , जिसे प्रतिभागियों को हिंदी या छत्तीसगढ़ी में प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया | इसके बाद गायन प्रतियोगिता हुई, जिसे डॉ. बिकेश कुमार सिंह, डॉ. दीपमाला शर्मा और डॉ. मृदु साहू द्वारा जज किया गया ।
इस कार्यक्रम में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और मातृ स्वास्थ्य और शिशु देखभाल के महत्व पर रचनात्मक रूप से जोर दिया। उन्नत भारत अभियान (यूबीए) एवं सहयोग : द मेंटरशिप क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए और अपेक्षित माता-पिता को शुरुआती दिनों में अपने नवजात शिशु की देखभाल करने के लिए आत्मविश्वास, ज्ञान और कौशल प्रदान करना है। आगामी दिवसो में इस प्रतियोगिता के विजेता, यूबीए एनआईटी रायपुर और सहयोग : द मेंटरशिप क्लब के सदस्यों के साथ जागरूकता फैलाने के लिए नरदहा गांव के दौरे पर जायेंगे ।