OFFICE DESK :- सुकमा जिले में मादक पदार्थ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 19अगस्त को तोंगपाल पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना दी गई कि मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन कांकेर ट्रेवल्स वाहन क्रमांक CG – 19 – F 4500 में किया जा रहा है
इस पर पुलिस ने कड़ाई से बस की चेकिंग की व 03 आरोपी लक्ष्मीनाथ नाग पिता गुरू नाग उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पाकेला पेदापारा थाना छिन्दगढ़ ,संजय कुमार बघेल पिता मुड़ा बघेल उम्र 20 वर्ष जाति धुरवा निवासी ग्राम पाकेला पेदापारा थाना छिन्दगढ़,धीरेन्द्र नाग पिता देवा नाग उम्र 20 वर्ष जाति धुवा निवासी ग्राम पाकेला पेदापारा थाना छिन्दगढ़ को गांजा का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया ,
जिनके कब्जे से 6 पैकेट में 31 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ । मादक पदार्थ गांजा की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख सात हजार पाँच सौ रूपये है । विदित हो कि
एसपी सुनील शर्मा,अति . पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण व ओम चंदेल के कुशल मार्गदर्शन तथा एसडीओपी तोंगपाल तोमेश कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में मादक पदार्थो के अवैध कारोबार को रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा है
जिसमे पुलिस को लगातार सफलता भी हासिल हो रही है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय पटेल , उप निरीक्षक भीमसेन भारती , सउनि . दुलेश्वर मानिकपुरी , गोंचुराम ध्रुव , मादाराम मुचाकी , प्र . आर . आसमन मांझी , शिशुपाल उसेण्डी , फागूराम वट्टी , आरक्षक पीलाराम सलाम , चामसिंह सिन्हा का विशेष सहयोग रहा