राज्यसभा सासंद सरोज पांडेय के नेतृत्व में रायपुर एम्स के द्वारा पहली बार भिलाई के वैशाली नगर शासकीय कॉलेज में हेल्थ कैम्प 21 अगस्त को आयोजित की गई । जिसमें एम्स के सीनियर डॉक्टरों की टीम ने करीब एक हजार लोगों का निःशुल्क उपचार किया।
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश पांडेय ने 21 अगस्त को आयोजित स्वास्थ्य शिविर के संबध में जानकारी देते हुये बताया है, कि जो लोग एम्स पहुँचकर इलाज कराने में असमर्थ होते हैं। ऐसे करीब एक हजार से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें एम्स के ह्र्दय रोग,शिशु रोग,अस्थि रोग व किडनी रोग सहित सामान्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक़ो ने अपनी सेवाएं दी। राज्यसभा सासंद सरोज पांडेय की अनुशंसा पर एम्स प्रबंधन के द्वारा पहली बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
वहीं इस शिविर का लाभ उठाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे और अपने रोगों का जांच कराया। जहां एम्स के डॉक्टरों ने उनका बेहतर तरीके से इलाज किया ।