World Senior Citizens Day 2022: आज विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस(World Senior Citizens Day) है यानि बुजुर्गों को सम्मान देने का दिन. नई पीढ़ी को यह बताने का दिन कि ये बोझ नहीं, बल्कि जिस सुंदर-सी बगिया में आप खिलखिला रहे हो, उसको इसी बागबान ने सींचकर इतना मनोरम बनाया है. बच्चों को अपने पैर पर खड़ा करने के लिए उन्होंने जो भी जतन किए, उस उधार को सम्मान के साथ चुकाना होगा, ताकि आपके बाद की पीढ़ी भी आपके साथ बेहतर बर्ताव करे। ये तो हुई घर-परिवार (household)की बात.
हम सभी के घरों में कोई न कोई ऐसा बुजुर्ग व्यक्ति होते हैं, जो हमसे बहुत प्यार करते हैं. घर में बुजुर्गों का होना भगवान का आशिर्वाद होता है. बुजुर्गों के इसी प्यार और सम्मान को जाहिर करने हर साल साल 21 अगस्त अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस (International Senior Citizen Day) मनाया जाता है. इस साल 32वां Senior Citizens Day मनाया जा रहा है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस दिन से जुड़ी कुछ विशेष जानकारियों के बारे में बताएंगे.
क्या है World Senior Citizens Day का इतिहास
इस दिन को मनाने की शुरुआत 1988 में, अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने की थी. वो खुद भी 69 साल की आयु में 20 जनवरी 1981 को संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बनें.
सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही हैं ये योजनाएं
1. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना- इसके तहत बुजुर्ग व्यक्तियों को पेंशन दिया जाता है.
2. वरिष्ठ मेडिक्लेम पॉलिसी- इसके तहत 60-70 साल के बुजुर्ग व्यक्तियों को मेडिकल बीमा मिलता है.
3. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAPS)- इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को पेंशन दी जाती है.
4. राष्ट्रीय वयोश्री योजना- इसके तहत शारीरिक रूप से असमर्थ BPL लोगों को उपकरण दिए जाते हैं.
5.NPHCE राष्ट्रीय कार्यक्रम- इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया जाता है.
also read : Mahasamund News : स्कूल के नहीं खुल रहे ताले, बच्चों का भविष्य लगा दांव पे
वरिष्ठ नागरिकों को इनमें भी मिलती है छूट
टैक्स में छूट- 60 साल या उससे अधिक आयुवाले वरिष्ठ नागरिकों को आयकर विभाग के द्वारा टैक्स में छूट दी जाती है.
हवाई यात्रा में छूट- 60 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को सभी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के द्वारा टिकट पर 50% तक की छूट दी जाती है.
रेल यात्रा में छूट- भारतीय रेलवे के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा पर विशेष सुविधाओं के साथ ही टिकट में 40- 50% तक की छूट दी जाती है.
बस यात्रा में छूट- वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा देने के लिए राज्य सरकार बस के किराए में कुछ छूट और बैठने के लिए आरक्षित सीट देती हैं.
ब्याज में छूट- रिटायरमेंट के बाद वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज सहित बैंक की कई योजनाओं में छूट दी जाती है.
बीमा में छूट- वरिष्ठ नागरिकों को बीमा कंपनियों के द्वारा भी छूट दी जाती है.