रायपुर।Swine Flu In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में स्वाइन फ्लू अब जानलेवा हो गया है। राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटे में एक महिला (women) की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है। वहीं 4 नए संक्रमित मिले हैं। अभी कुल 57 मरीजों का इलाज जारी है।
राज्य महामारी कंट्रोल के डॉयरेक्टर डॉ सुभाष मिश्रा ने कहा कि हालांकि ये मौसमी वायरल इंफेक्शन (viral infection) है, जो कि 5 से 7 दिन में ठीक हो जाता है,
लेकिन सवधानी बरतनें की जरूरत है। खासकर के गर्भवती माताओं, वृद्धजनों, छोटे बच्चों को, जिसके बचाव के लिए डॉ सुभाष ने सभी से अपील की मास्क लगाएं। किसी भी व्यक्ति से हाथ मिलाने से बचें,साथ ही हाथों को सेनेटाइज करते रहें।
क्या है चिकित्सकों का कहना (doctors)
चिकित्सकों का कहना है कि स्वाइन फ्लू की पहचान तब हो पाती है जब मरीज की तबीयत वायरल (viral) से ज्यादा खराब होने लगती है।
इन दिनों मौसमी बीमारी के कारण लोगों को सर्दी जुकाम और बुखार की समस्या भी हो रही है। ऐसे में लोग साधारण बुखार और स्वाइन फ्लू में अंतर नहीं कर पा रहे।