रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित जी न्यूज के कार्यक्रम “Emerging Chhattisgarh” में शामिल होने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल होटल बेबिलान इंटरनेशनल पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा भी अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े सवालों का बखूबी जवाब दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल के जन्मदिन का केक भी काटा गया. केक कटने के बाद छ्त्तीसगढ ओलम्पिक संघ महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने भी मुख्यमंत्री बघेल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर गुरूचरण सिंह होरा ने कहा की भुपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति जो अन्य राज्यों से जुदा है उनकी पहचान विश्व स्तर पर हो गई है, हर तरह के खेलों को बढ़ावा देने के लिए उनके ही नेतृत्व में कई प्रतियोगिताए हो रही है, मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण और बाइक रेस आऊटडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया।
इसके अलावा मुक्केबाजी में छत्तीसगढ़ की विश्व स्तरीय पहचान बनवाने के लिए “द जंगल रबल” का आयोजन इंडोर स्टेडियम में हुआ. वे मुख्यमंत्री बघेल को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक बार फिर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है और वे उम्मीद करते है की आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को खेल गढ़ बनाने की दिशा में कार्य कर रहे है. निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ कुछ ही समय में खेलगढ़ के रूप में जाना जाएगा।