JAGDALPUR :- शहर के सबसे अधिक 10 डेंगू प्रभावित वार्डों में रोकथाम के लिए दो दिवसीय सघन अभियान के तहत आज दूसरे दिन इस अभियान की शुरुआत के तहत शहर के शिव मंदिर वार्ड, भैरम देव वार्ड,
सुभाष वार्ड, सदर वार्ड, इंदिरा वार्ड, रमैया वार्ड, प्रताप देव वार्ड, बालाजी वार्ड, शांतिनगर वार्ड और जवाहर नगर वार्ड में दवा का छिड़काव किया गया और लार्वा के स्त्रोतों का पता लगाकर नष्ट किया गया।
इस अभियान में आज महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने शहर के 10 वार्डों में चल रहे सघन अभियान के तहत वार्डो का दौरा किया ,महापौर इस अभियान में शामिल होकर वार्डों में घर-घर जाकर लोगों से डेंगू रोग के रोकथाम के लिए अपील भी कर रहे हैं ।
दो दिवसीय इस सघन अभियान में निगम अमले के साथ स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ एन सी सी कैडेट्स एन एस एस के स्वयंसेवकों ने भी सहयोग किया।
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया कि डेंगू के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार शहर के सभी 48 वार्डों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
साथ ही लोगों में जागरूकता लाने के लिए भी घर घर दस्तक दी जा रही है और लोगों को घरों में रखे गमले, कूलर आदि में जमा पानी को निकालने की अपील की जा रही है।इस दौरान पीडब्ल्यूडी सभापति श्री यशवर्धन राव ,धन सिंह नायक,बी ललिता राव ,व वार्ड पार्षद उपस्थित थे ।