CRIME NEWS : आरंग (arang) पुलिस ने अवैध शराब (illicit liquor) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे 53 (National Highway 53) में निसदा-पारागांव मोड़ पर बिना नम्बर की मारुति ओमनी वाहन में 288 पौवा अंग्रेजी शराब (english wine) के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब आरंग के शराब कोचिये संतोष यादव (Santosh Yadav) की बताई जा रही है। जिसे दो दिन पहले आरंग पुलिस ने 47 पौवा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शराब कोचिया संतोष यादव का नेटवर्क (Network) इतना बड़ा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जेल में बंद होने के बाद भी उसका अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा था।
also read : CG CRIME NEWS : सरेंडर कर चुके नक्सली की हत्या, माओवादियों ने गला रेतकर शरीर के कई अंगों को चाकू से गोदा
थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे 53 में निसदा-पारागांव मोड़ पर नाकेबंदी कर महासमुंद की ओर से आने वाले वाहनो की तलाशी कर रही थी। इसी दौरान बिना नम्बर के मारुति ओमनी वाहन को रोककर तलाशी ली गई इस दौरान वाहन में 288 नग अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। वाहन में आरंग निवासी लालकुमार देवांगन, भैसमुड़ी निवासी बिनेश कोसले और जोरा निवासी चंद्रशेखर यादव सवार थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत कार्यवाई कर रायपुर न्यायालय में पेश कर दिया है। आपको बता दे कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद आरंग पुलिस लगातार शराब की अवैध बिक्री और परिवहन करने वालो पर कार्रवाई कर रही है।थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में आरंग पुलिस विगत एक सप्ताह से शराब कोचियों और जुआरियों पर कार्यवाई कर जेल भेज रही है।