रायपुर। FREE HEALTH CAMP मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज सरदार बलबीर सिंह जुनेजा, इंडोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर (Free Healthcare Camp) में सम्मिलित होकर सेवा दे रहे चिकित्सकों और सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा में जुटे डॉक्टरों और उनकी टीम का कार्य सच्ची मानव सेवा है और कोरोना जैसी विषम परिस्थितियों में हम सभी ने एकजुट होकर लोगों को जीवन सुरक्षा देने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने इस शिविर में सेवा दे रहे हैदराबाद एवं रायपुर के ख्यातिलब्ध 53 डॉक्टर, उनकी टीम एवं स्वयंसेवी संगठनों को मंच से सम्मानित भी किया।
स्थानीय इंडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 21 अगस्त से किया जा रहा है। इस शिविर में हैदराबाद व रायपुर के प्रतिष्ठित अस्पताल के सु-प्रसिद्ध चिकित्सक अपनी सेवा दे रहे हैं, ढाई हजार से भी अधिक मरीजों ने इस शिविर का लाभ प्राप्त किया है। शिविर के अंतर्गत 26 ओ.पी.डी. संचालित है, जिसके अंतर्गत हर कैंसर, हृदय रोग, अस्थि, किडनी रोग सहित हर तरह की बीमारी का उपचार-परामर्श देते हुए निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर आयोजित कार्यक्रम में छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज़ ढेबर, विधायक सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी, अजित कुकरेजा, सुंदर जोगी, नीलम जगत, पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य सेवा शिविरों को मानव सेवा का आधार बताते हुए सेवा दे रहे सभी चिकित्सकों, उनके पैरामेडिकल स्टाफ व स्वयंसेवी संगठनों की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में डॉक्टरों और उनकी टीम ने अभूतपूर्व सहयोग प्रदान कर इस बीमारी से जनसामान्य को बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है। इस अवसर पर महापौर एजाज़ ढेबर ने कहा कि हर जरूरतमंद, निःशक्त व बेसहारा लोगों को संबल देने रायपुर में निरंतर इस तरह के सेवा कार्य किए जा रहे है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर निःशक्त परिवारों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने यह तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के चेयरमेन डॉ. संदीप दवे, डॉ. देवेन्द्र नायक, डॉ. सुनील कालडा ने भी संबोधित करते हुए जनसेवा के ऐसे कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग के संकल्प को दोहराया। शिविर का समापन 23 अगस्त को होगा।