जगदलपुर। यातायात पुलिस की ओर से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों एवं शराब पीकर नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 10 वाहन चालकों के विरुद्ध रविवार को चालानी कार्रवाई के साथ ही लाइसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव आरटीओ के पास भेजा है।
यातायात पुलिस के वाहन में स्पीड रडार गन लगी हुई है, जो तेज रफ्तार वाहनों के स्पीड को रिकार्ड करती है तथा विडियो-फोटो अपलोड करती है। स्पीड-रडार गन मशीन की सहायता से तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किया जा रहा है।
यातायात प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन चलाने के कारण घटित होती हैं। इसके चलते प्रति वर्ष वाहन दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की अकारण मृत्यु हो जाती है एवं कई लोग सड़क दुर्घटनाओं में विकलांग हो जाते हैं।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देश पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। चालानी कार्रवाई के साथ ही लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई के लिए आरटीओ के पास भेजा गया है।