कराटे टेक्निकल सेमिनार सम्पन्न, बस्तर संभाग के कराटे खिलाड़ी ने लिया प्रशिक्षण
जगदलपुर :- दंतेवाड़ा जिले के हर्षवर्धन झाड़ी और कोंडागांव जिले के राकेश कुमार ने बैल्ट टेस्ट में ब्लैक बैल्ट प्राप्त किया
छत्तीसगढ़ शोतोकॉन कराटे-डो एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय कराटे टेक्निकल सेमिनार 20-21 अगस्त को नगर के वीर सावरकर भवन में आयोजित किया गया था ।
जिसमें ट्रेडिशनल शोतोकॉन इंटरनेशनल कराते-डो फेडरेशन इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक शिहान आदित्य मिश्रा (ब्लैक बेल्ट 7 डान) एवं उनके सहयोगी प्रशिक्षक सेंसेई प्रियव्रत मोनाराणा कटक ओड़िसा द्वारा बस्तर अंचल के कराते खिलाड़ियों को कराते की एडवांस ट्रेनिंग, वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के नवीनतम नियमों की जानकारी उक्त सेमिनार में दिया गया
छत्तीसगढ़ शोतोकॉन कराटे-डो एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि कोरोना महामारी के चलते कराटे खिलाड़ियों का प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा था ।
इसलिए बेहतर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से बस्तर संभाग के कराटे खिलाड़ियों के लिए एक विशेष टेक्निकल सेमिनार का आयोजन किया गया है ।