नक्सलियों ने राजनैतिक बंदियों को रिहा करने की मांग की….
सुकमा :- नक्सलियों की मध्य रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता प्रताप ने रविवार को प्रेस नोट जारी कर राजनैतिक बंदियों की रिहाई की मांग की। नक्सलियों ने पत्र में कहा है
कि, 18 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजनैतिक बंदी दिवस मनाया जाता है, जिसे बरकरार रखते हुए राजनैतिक बंदियों की निशर्त रिहा किया जावे।
नक्सली प्रवक्ता ने जारी प्रेस नोट में भारत के क्रांतिकारी आंदोलन में अपने लक्ष्य को हासिल करने संघर्ष में जेल में शहीद हुए सभी क्रांतिकारी वीर योद्धाओं को देश में चल रहे
फासीवादी शासन में नागरिक स्वतंत्रता का हनन होने का आरोप लगाया है। संविधान में हमारे लिए कुछ मुलभूत अधिकारों का आश्वासन दिया गया है,
लेकिन धीरे-धीरे वह सब कमजोर होने का आरोप लगाते हुए नागरिकों को अभिव्यक्ति की न्यूनतम आजादी या विरोध करने के हक को छिने जाने का आरोप लगाया गया है।