सुकमा : कांग्रेस पार्टी का महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल
सुकमा :- कार्यक्रम आज ग्राम पंचायत गादीरास के साप्ताहिक बाजार स्थल में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और दुकानदारों व आम लोगो से इन 8 वर्षो में बढ़ी हुई कीमतें पर केंद्र सरकार द्वारा किमते कम करने के बजाय और बढ़ाया जा रहा है।
कई दुकानदारों ने कहा व्यापार में भी कमी आई है खाद्य वस्तुओं की कीमत लगातार बढ़ने से ग्राहकों में कमी आई। सब्जी व्यापारी का कहना है कि डीजल पेट्रोल की अधिक कीमत के कारण हमे सब्जी महंगी मिलती है जिससे ग्राहकों में कमी आ रही है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुकमा के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा बढ़ती हुई महंगाई का असर सबसे ज्यादा गरीब,मजदूर ,किसान पर पड़ रहा है।2014 में मोदी सरकार महंगाई कम करने का वादा कर सत्ता हासिल की थी।
अब सरकार में रहते हुए तानाशाह रवैया अपनाकर लगातार खाने के चीजों में जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ा रही।अगर सबसे ज्यादा झूठ बोलता है ओ मोदी जी है।
गीता कवासी ने कहा महंगाई की मार सबसे ज्यादा महिलाएं को झेलना पड़ता है।मोदी सरकार वादाखिलाफी कर लगातार महंगाई बढ़ा रही 2014 में गैस सिलेंडर 400 में मिलता था आज लगभग 1200 सौ पार हो गया है।मोदी सरकार ने देश के सभी लोगो को 15 लाख देने का वादा किया परंतु 8 वर्ष हो गय 15 पैसे नही मिले और देश में महंगाई चरम पर है आप सभी से आग्रह कि आने वाले 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है
और सबके हित के बारे में सोचने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना है।धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा गरीब,मजदूर, किसान और मध्यम परिवार मोदी सरकार द्वारा लगातार महंगाई की मार झेल रहे है।
मोदी सरकार को छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार से सीखना चाहिए किस तरह से लोगो की आर्थिक स्थिति सुधरे।मोदी सरकार गरीबों से लूट कर बड़े बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है।
ऐसी सरकार को तुरंत स्तीफा देना चाहिए।युवाओं के साथ धोका किया मोदी सरकार ने हर साल करोड़ों नौकरी देने की बात की थी पर नौकरी के नाम से चुप्पी साधे हुए हैं।यूपीए सरकार की तुलना में इन 8 सालो में मोदी सरकार ने महंगाई डबल कर दी।आने वाले समय में ऐसे झूठ बोलने वाली भाजपा पार्टी को वोट नहीं देना है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने जो कहा वो किया आज हर वर्ग के लोग खुशहाल है।इस कार्यक्रम में सोनू राम नाग,सुखा सिंग,विनोद पोंदी, राजेश मिश्रा,कोसा मरकाम, मोहित सिंह,कवासी जोगा,वेको हूंगा,कवासी कोसा,पटेल नागारस,कोसा माड़वी,ओयामी मुकेश,आशीष पोटला,हितेंद्र मरकाम,कमल यादव,माडा राम ,भीमा,भीमसेन,सूखडा राम,हितेंद्र मरकाम सहित कांग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। मोदी सरकार होश में आओ