डेस्क। Urfi Javed Death Threats ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद ( Urfi Javed) का फैशन जितना बोल्ड है उतना ही बेबाक उनका अंदाज है। तभी तो उर्फी जावेद बातों को बर्दाश्त नहीं करतीं और बेखौफ अपनी राय सोशल मीडिया पर रखती हैं. उर्फी जावेद को पर्सनली कई सारी हेट मेल्स आती हैं, मगर उर्फी उन्हें धमकाने वालों से डील करना काफी अच्छे से जानती हैं।
उर्फी जावेद को किसने धमकाया?
उर्फी जावेद को एक बार फिर से धमकी मिली है. ग्लैमर गर्ल को किसी शार्प शूटर का वीडियो भेजकर धमकाने की कोशिश हुई है. इस पूरी घटना को उर्फी जावेद की इंस्टा स्टोरी अच्छे से बयां करती है. उर्फी जावेद ने उन्हें धमकाने वाले शख्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. तो चलिए बताते हैं क्या है पूरा माजरा।
आधी रात को किया वीडियो कॉल
उर्फी को आधी रात को किसी शख्स का वीडियो कॉल आया. उर्फी ने फोन नहीं पिक किया तो शख्स ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शार्प शूटर के गिरफ्तार होने का वाडियो शेयर किया. इस वीडियो को देख उर्फी जावेद ने शख्स से पूछा कि वो कौन है और क्यों रात में वीडियो कॉल कर रहा है. उर्फी ने शख्स को साफ हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें वीडियो कॉल न करें. ऐसा करने की उसकी हिम्मत कैसे हो गई।
उर्फी को नहीं किसी का डर
धमकी देने वाला शख्स उर्फी की इंस्टा स्टोरी पर लगे किसी शख्स की तस्वीर पर नाराज हो रहा था. वो चाहता था कि उर्फी उस शख्स की तस्वीर इंस्टा स्टोरी से हटाएं. उर्फी ने लिखा- तुझे ओबेद (वो शख्स जिसे पिछले दिनों उर्फी ने पकड़वाया था.) ने भेजा है मुझे ब्लैकमेल करन को. लेकिन मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं. मैं ओबेद को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाकर रहूंगी. धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि वो सेरा (ओबेद की गर्लफ्रंड) की फोटो हटा दे. ओबेद के साथ जो करना है करे.’
मुझे डरा नहीं सकते, बोलीं उर्फी
इसके बाद उर्फी जावेद ने भड़कते हुए कहा- मुझे डरा नहीं सकते. ये शार्प शूटर के वीडियो भेजकर. इस पूरी चैट से इतना तो साफ है उर्फी जावेद पंगा लेने से डरती नहीं हैं. पिछले दिनों उन्होंने ओबेद की पोल खोली थी वो उर्फी को हैरेस कर रहा था. उर्फी से वीडियो सेक्स की डिमांड कर रहा था. उर्फी की शिकायत के बाद उसे जेल में डाला गया था. मगर अब वो रिहा हो चुका है और उर्फी ने इस पर आपत्ति भी जताई है.
उर्फी जावेद ने सही ही कहा, उन्हें कोई नहीं डरा सकता. उर्फी जावेद आए दिन हेट कमेंट्स और ट्रोलिंग का सामना करती हैं. इसलिए ये धमकियां उर्फी को डराती नहीं है बल्कि उनके इरादों को और बुलंद करती है. जैसा बीते दिनों उर्फी जावेद ने पत्थरों से बनी ड्रेस पहनकर उन्हें पत्थर मारने की ख्वाहिश रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. पत्थर से बनी रिवीलिंग ड्रेस को बनाने का आइडिया उर्फी जावेद को उनके हेटर्स से ही मिला था. हेटर्स को उर्फी जावेद का यूं जवाब देना लोगों को काफी पसंद आया था. मानना पड़ेगा उर्फी में दम तो है. वे हर सिचुएशन से अकेले लड़ने की हिम्मत रखती हैं.