अडाणी समूह NDTV मीडिया समूह में 29.18% हिस्सेदारी खरीदेगा। अडाणी ग्रुप की कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क के जरिए यह डील की जाएगी। AMG मीडिया नेटवर्क( media network) लिमिटेड (AMNL) की सब्सिडियरी VPCL के जरिए हिस्सेदारी खरीदने की बात कही गई है।
Read more : बजट में क्रिप्टो करेंसी पर 30 प्रतिशत टैक्स का ऐलान तो सोशल मीडिया पर आई Funny Memes की बाढ़
अडाणी ग्रुप के AMG मीडिया ने NDTV में 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए भी पेशकश की है। अडाणी ग्रुप ने NDTV में 294 रुपए प्रति शेयर की दर से 26% हिस्सेदारी के लिए 493 करोड़ रुपए की खुली पेशकश की है। इसके बाद NDTV के शेयर मंगलवार को 5% बढ़कर 376.55 रुपए पर बंद हुए।
अधिकतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी कंपनियां ( companies)
अडाणी ग्रुप ने पिछले सालभर में जो सौदे किए हैं, उनमें अधिकतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी कंपनियां हैं। इनमें सीमेंट से लेकर पोर्ट्स और एनर्जी प्रोजेक्ट शामिल हैं। हाल ही में अडाणी समूह ने दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होलसिम से लगभग 81 हजार करोड़ रुपए में अंबुजा और ACC सीमेंट कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदी थी।
गौतम अडाणी की नेटवर्थ लगभग 11 लाख करोड़ रुपए
इंडेक्स के मुताबिक वर्तमान में गौतम अडाणी की नेटवर्थ लगभग 11 लाख करोड़ रुपए है। वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर कारोबारी हैं। केवल एलन मस्क (टेस्ला), जेफ बेजोस (अमेजन) और बर्नार्ड अर्नोल्ट (LVMH) ही नेटवर्थ के मामले में उनसे ऊपर हैं।