राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में बीती रात एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया जहाँ कोरबा ( korba )से इतवारी जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस डोंगरगढ़ यार्ड के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन के दो डब्बे पटरी से उतर गए, हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से कोई यात्री घायल नहीं हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेल्वे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
Read more : Goods Train Derail: भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें प्रभावित
सूत्रों के मुताबिक ये घटना तड़के करीब 3.42 बजे हुई, जब कोरबा से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस डोंगरगढ़ यार्ड के पास पहुंची थी कि अचानक डिरेल हो गई। आपको बता दें कि इससे पहले 17 अगस्त को महाराष्ट्र के गोंदिया( gondia) में बिलासपुर से नागपुर( nagpur) की ओर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी ने एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में करीब 50 लोग घायल( injured) हुए थे।
पटरी के साथ साथ ही डिब्बे का मरम्मत कार्य किया जा रहा
घटना की जानकारी लगते ही रेल्वे के उच्च अधिकारी नागपुर से मौके पर पहुंचे है और पटरी के साथ साथ ही डिब्बे का मरम्मत कार्य किया जा रहा है।नागपुर( nagpur) डीआरएम मनिंदर सिंह उप्पल ने बताया कि शिवनाथ एक्सप्रेस जो बिलासपुर की ओर से नागपुर की ओर जा रही थी और डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म( platform) नंबर 3 में एंट्री करने वाली थी उसी समय दो डिब्बे डिरेल हुए हैं स्पीड कम होने के कारण किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है वही रेलवे प्रशासन द्वारा दो बोगियों को छोड़ कर बाकी ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया है।