रायपुर। CG BREAKING छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) ने 10वीं-12वीं पूरक परीक्षा (supplementary exam) के परिणाम घोषित कर दिया है। छात्रा माशिम की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन जुलाई 2022 में किया गया था।
पूरक परीक्षा में हाई स्कूल के 22.88 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। जबकि हायर सेकेंडरी में 38.36 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल की पूरक परीक्षा में कुल 35 हजार 129 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से पास होने वाले छात्रों की संख्या 8036 है। वहीं हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 40 हजार 236 परीक्षर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 15 हजार 819 छात्र पास हुए है।
यहां देखें रिजल्ट
छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं पूरक परीक्षा का परिणाम देखने के लिए छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज पर परीक्षा परिणाम – 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा 2022 वाले लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन विवरण दर्ज कर सकते हैं। आपका सीजीबीएसई 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परिणाम प्रदर्शित होगा।
10वीं के परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
12वीं के परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें