मध्य प्रदेश, राजस्थान(rajasthan) , उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल और बिहार सहित कई राज्यों में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। काम के सिलसिले में दफ्तर जाना हो या फिर मार्केट, लोग रेनकोट (raincoat) पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं।
लोग घर में रेनकोट ( रaincoat)एक-दूसरे से शेयर करते हैं। यह गलत तरीका है। अगर एक ही रेनकोट कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वायरल इंफेक्शन हो सकता है। जैसे- सर्दी-जुखाम और बुखार। यह आपको हफ्तों तक बीमार( disease) कर सकता है।
रेनकोट अच्छे से सूख पाते हैं और उसकी नमी खत्म हो सकती है
ऑफिस में रेनकोट को सुखाने के लिए प्रॉपर हैंगर सिस्टम होना चाहिए। इससे रेनकोट अच्छे से सूख पाते हैं और उसकी नमी खत्म हो सकती है, जिससे फंगल इंफेक्शन से बचा जा सकता है। इसलिए आगे से आप ऐसा न करें। रेनकोट को पहले सुखाएं फिर दोबारा पहनें। हां आपको खुजली हो रही है तो किसी स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर से जल्द से जल्द दिखाएं।
ऐसे सुखाये सिर ( head)
- सबसे पहले बारिश का पानी आपके सिर पर पड़ता है।
- सिर शरीर का काफी काफी कोमल हिस्सा होता है।
- सिर पर थोड़ी सी ठंड लगने पर सर्दी लग सकती है।
- इसलिए बारिश में सबसे पहले सिर ढकना चाहिए।
- सिर भीग जाए तो घर आकर तुरंत ड्रायर से सूखा लें।