कांकेर डेस्क :- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सड़क हादसे में एक प्रधान पाठक की मौत हो गई। हादसा एनएच 30 पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी।
जानकारी के मुताबिक, कांकेर के घडी चौक के पास यह हादसा हुआ। रविवार की देर शाम रायपुर की ओर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 27 के 6878 ने बाइक चालक प्रधान पाठक को बुरी तरह से रौदं दिया। घटना के बाद घटनास्थल पर ट्रक को रोक कर आक्रोशित जनता ने जमकर हंगामा किया।
बताया जा रहा है कि संरगपाल निवासी 64 वर्षीय झरिया राम कुंजाम का हाल ही में प्रधान पाठक के रूप में प्रमोशन के बाद चारामा के पंडरीपानी में पोस्टिंग हुई थी।
वे अपने घर सरंगपाल से अलबेलापारा होते हुए बाइक सीजी 19 बीके 5673 से कांकेर किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही वे हादसे का शिकार हो गए।
नेशनल हाईवे पर हेड मास्टर की बाइक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिससे वे बाइक समेत ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गए। ट्रक का पहिया सीधे उसके कमर के निचले भाग व पैर को रौंद दिया।
घटना के फौरन बाद मौके पर मौजूद लोग गंभीर रूप से घायल प्रधान पाठक को जिला अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाने लेकर गई है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है और पीएम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।