Technology News : अमेजन इंडिया पर सैमसंग (Samsung) का धमाकेदार ऑफर लाइव है। इस ऑफर में कंपनी पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन को अब तक के सबसे सस्ते दाम में खरीदने का मौका दे रही है। फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। लॉन्च के वक्त फोन के 128जीबी वाले वेरिएंट (Variants)की कीमत 84,999 रुपये और 256जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 88,999 रुपये थी। ऑफर के तहत अमेजन इंडिया पर फोन का 8जीबी+128जीबी वाला वेरिएंट 68,999 रुपये में आपका हो सकता है। वहीं, अगर आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर (exchange offer)में लेते हैं, तो आपको 12,750 रुपये तक का और फायदा हो सकता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 2640×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में आपको 260×512 पिक्सल रेजॉलूशन वाला एक कवर डिस्प्ले भी मिलेगा। फोन में दिया गया मेन डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इस फोन में 10 मेगापिक्सस का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
ओएस की बात करें तो गैलेक्सी Z फ्लिप 3 ऐंड्रॉयड 11 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में आपको 10 वॉट की Qi वायरलेस चार्जिंग और 4.5 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।