राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत और संस्थान के सहयोग – द मेंटरशिप क्लब के सहयोग से नरदहा गाँव में शिशु देखभाल गतिविधियों पर एक सामाजिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
एन.आई.टी. रायपुर के निदेशक डॉ. ए. एम. रावाणी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूबीए के क्षेत्रीय संचालक डॉ. सुधाकर पाण्डेय, यूबीए के संचालक, श्री हरेंद्र विक्रोल, आयोजन संचालक डॉ. मृदु साहू, एप्लाइड जियोलॉजी के सहायक प्रोफेसर डॉ. डी.सी. झरिया, माइनिंग इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रवि जाडे, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पायल वर्मा और नरदहा सरपंच नरेंद्र वर्मा ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरा कार्यक्रम मैं विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया |
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर यूबीए के तहत एक प्रतिभागी संस्थान है, जिसने यूबीए गतिविधियों को क्रियावान करने के लिए बेंद्री, चटौद, नरदहा, पचेड़ा और पिरदा गांवों का चयन किया है। यूबीए एनआईटी रायपुर सेल के कुछ प्रमुख उद्देश्य गांव की स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति, अक्षय ऊर्जा सहित, सिंचाई, शैक्षिक मानकों में सुधार लाना है।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नए और अपेक्षित माता-पिता को शुरुआती दिनों में अपने नवजात शिशु की देखभाल करने के लिए आत्मविश्वास, ज्ञान और कौशल प्रदान करना था। पहले चरण के रूप में, एनआईटी रायपुर में एक शिशु देखभाल और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता प्रतियोगिता आयोजित की गई, जहां छात्र इस विषय पर प्रकाश डालने के लिए अपनी रचनात्मकता को सामने लेके आये। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, गीत, कविता, पोस्टर, पावरपॉइंट और वीडियो प्रस्तुतीकरण जैसे विभिन्न प्रदर्शन तैयार करके लोगों को शिशु देखभाल गतिविधियों जैसे टीकाकरण, स्नान, ड्रेसिंग, भोजन, सफाई आदि के बारे में सूचित किया। एनआईटी रायपुर के ड्रामाटिक्स क्लब अभिनय ने गांव में इस अभियान की थीम पर मनोरंजक एवं सूचनात्मक प्रस्तुति दी। संस्थान के छात्रों ने प्री और पोस्ट-मैटरनल हेल्थ और शिशु देखभाल के बारे में सीएचओ पायल वर्मा का साक्षात्कार भी लिया और उनसे इस पर विभिन्न प्रश्न पूछे जिससे गांव के लोगों को इस हेतु जागरूक किया गया।
यूबीए के इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम वासियो तक समय पर सामाजिक जागरूकता और चिकित्सा मार्गदर्शन की बातें साझा की गई , इस दौरान शिशु देखभाल किट और अन्य सहायता भी प्रदान की गई ।