जगदलपुर। जिले के लोहंड़ीगुड़ा विकास खण्ड अंर्तगत ग्राम पंचायत चित्रकोट पर्यटन स्थल है, यहां पर चित्रकोट जल प्रपात स्थित है। इसके दीदार के लिए देशी-विदेशों पर्यटकों का चित्रकोट में तांता लगा रहता है।
यहां पर ग्रामीणों की परंपरानुसार मेला-मड़ई का आयोजन होता है, जिसमे चित्रकोट के आस-पास के परगनाओं जैसे गढिय़ा, आगुरओरा,आमाबाल , रायकेरा, कचरापाटी, चालीसगांव, केसरपाल से ग्रामीण मड़ई में शामिल होने आते हैं,
यहां पर दूर से आने वाले पर्यटकों के लिए विश्राम गृह बने हैं, परंतु ग्रामीण समुदाय इन विश्राम गृहों का किराया वहन नहीं कर सकते। अत: उन्हें रुकने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र 87 के विधायक राजमन बेंजाम से ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई तो उन्होंने चित्रकोट में सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर चित्रकोट के मृत्युंजय कश्यप, प्रकाश कश्यप, सुशील कुमार कश्यप, रामू कश्यप, अनिल कश्यप, पुष्पेंद्र मौर्य, महेंद्र कुमार मौर्य, प्रशांत कश्यप , हेमलाल कश्यप, उमेश, देवराज, मोटू, छोटेलाल, आदि मौजूद रहे।