जगदलपुर :- जगदलपुर शहर के रहने युवराज ने बस्तर सहित प्रदेश का नाम रौशन किया है…. मलेशिया में आयोजित वल्र्ड म्यु थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में युवराज ने कांस्य पदक जीता है…
मलेशिया के कवालमपुर में 9 अगस्त से 20 अगस्त तक चले खेल में 120 देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले यूवराज ने कई देशों के खिलाड़ियों को परासत कर कांस्य पदक हासिल किया है…
जैसे ही बस्तर के छात्र युवराज को कांस्य पदक मिलने की जानकारी मिलने के बाद पूरा बस्तर झूम उठा और अपने लाड़ले की इंतज़ार में रहा….
और आज मलेशिया से लौटे युवराज का शहर में ज़ोरदार स्वागत किया गया..युवराज को खुली जीप में बैठाकर पूरा शहर में घुमाया गया…साथ ही स्कूलि बच्चों ने हाँथ में तिरंगा लिए नाचते गाते नजर आए….
और बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लिया.. वंही युवराज ने बताया कि वह इस चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह से तैयार था और वह गोल्ड मेडल के लिए भरकस प्रयास किया…
लेकिन ब्राजील और इंग्लैंड की टीम को हराकर उसने कांस्य पदक जीता है और इस जीत से युवराज काफी खुश है.. इधर युवराज के कोच ने कहा कि युवराज ने छत्तीसगढ़ के साथ साथ बस्तर का।नाम रौशन किया है… और उसकी जीत से पूरा बस्तर झूम उठा है।