जगदलपुर :- छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बस्तर के द्वारा हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को धरना स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण में पुष्प गुच्छ के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मांग की है
कि वे शीघ्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते एवं गृह भाड़ा भत्ता की मांगों को पूर्ण कर कर्मचारियों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त करें।
फेडरेशन के आंदोलनरत कर्मचारियों ने धरना स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण से आज रैली निकालकर प्रर्दशन भी किया है। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
छग. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले आयोजित अनिश्चित कालीन हड़ताल 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सांतवे वेतनमान का मकान भत्ता की मांग विगत 02 वर्षों से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करते हुए रखने के बाद भी सरकार के अडियल रवैये की वजह से कर्मचारियो की मांग पूरी नही हो पा रही है।
अनिश्चित कालीन हड़ताल में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ भी शामिल है, 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सांतवे वेतनमान का मकान भत्ता की मांग को लेकर आयोजित इस आंदोलन के चलते जिले के 234 उपस्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह बंद है।
हड़ताल के कारण कोविड टीकाकरण सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। फेडरेशन के तत्वाधान मे पूरे प्रदेश के 05 हजार से अधिक स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी, स्वास्थय पर्यवेक्षक, बीईटीओ सहित अन्य केडर के कर्मचारी हड़ताल पर है। अनिश्चित कालीन हड़ताल के दूसरे दिन लगभग सभी कार्यालय बंद रहे, हड़ताल का व्यापक असर देखा जा रहा है।