रायपुर/ सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे, और डॉ. शिव कुमार डहरिया ने बुधवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला। चौबे ने कहा कि भाजपा ने 5 सौ रुपये हर बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन 15 साल भाजपा की सरकार में एक को भी बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी दर 22 फीसदी थी, अब कांग्रेस के राज में बेरोजगारी दर .78 फीसदी रह गई है।*
राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेरोजगारी भत्ते के सवाल पर श्री चौबे ने कहा कि हमने 25 सौ रुपये देने का कोई वादा नहीं किया था। यह झूठ है, हमने औसत देने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वर्ष-03 के विधानसभा चुनाव में हर शिक्षित बेरोजगार को 500 रू. बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। 15 साल सरकार चलाने के बाद भी एक भी बेरोजगार को भाजपा ने बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा इसके लिये राज्य के लोगों से माफी कब मांगेगी?
चौबे ने कहा कि हर आदिवासी परिवार से एक को सरकारी नौकरी देने का वादा भाजपा ने किया था लेकिन नहीं दिया। इसके लिये भाजपा प्रायश्चित रैली कब करेगी? उन्होंने भाजपा के प्रदर्शन पर कहा कि अपने आंदोलन का भान है। सडक़ पर कितने लोग आएंगे, यह भाजपा के लोगों को पता है। जनता का साथ नहीं है। भाजयुमो की ओर से जो कैम्पन चलाया गया है, वह फ्लॉप है। भाजपा का आज का प्रदर्शन निर्रथक है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने 15 साल तक बेरोजगारों को छला। भाजपा साढ़े तीन साल हल्ला करने की स्थिति में थी। भाजपा के नए महामंत्री को दिखाने की कोशिश है। भाजपा की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर उनके लिए आपत्तिजनक बयान देना उनकी मानसिकता को दर्शाता है। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में न बेरोजगारी, न वादाखिलाफी है, न ही जनता में निराशा है। राज्य में ये तीनों ही मुद्दा नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा इन मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रही है। जनता में इस आंदोलन को लेकर को प्रतिक्रिया नहीं है। जनता का साथ और विश्वास भाजपा के पक्ष में नहीं है। छत्तीसगढ़ में आज पलायन कम हो गया है। किसान फिर से खेती की ओर लौट गए हैं। धान का रकबा बढ़ गया है, किसानों ने खेत बेचने बंद कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार थी तो 22 प्रतिशत बेरोजगारी थी। आज .78 प्रतिशत बेरोजगारी दर है। छत्तीसगढ़ में लगातार सरकारी नौकरियां निकाली जा रही है। व्यापमं और पीएससी के माध्यम से भर्तियां जारी है। छत्तीसगढ़ में लगातार रोजागर उपलब्ध कराए गए। डॉ. रमन सिंह स्मृतिलोप के शिकार हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को कांग्रेस सरकार रोजगार उपलब्ध करवाने में देश में अव्वल है। देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य में आंदोलन क्यों? 2014 में देश के युवाओं से वादा किया था हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे अभी तक साढ़े आठ साल में 17 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना था भाजयुमो इसके लिये प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने कब जा रही है?चौबे ने कहा कि हर साल दो करोड़ रोजगार का वायदा करने वाली मोदी सरकार ने पिछले 8.5 साल में मात्र सवा सात लाख लोगों को रोजगार दिया है, इसके विपरीत भूपेश सरकार ने पिछले 3.5 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया है। भाजपा बताएं रोजगार देने का रिकार्ड मोदी सरकार का खराब है फिर आंदोलन मोदी के खिलाफ क्यों नहीं कर रहे हैं?
*मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संबंध में बयान दिया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सर हजार टुकड़ों में बंट जायेगा भाजपा प्रभारी के बयान से भाजपा की छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही हार की बौखलाहट साफ दिखने लगी है उनके बयानों से असंवेदनशीलता और अमानवीयता की सारी सीमाओं को तोड़ दिया है। भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने मुख्यमंत्री के बारे में दुर्भावना प्रदर्शित कर छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान किया। भाजपा प्रभारी को अपने इस अभद्र और बर्बर बयान के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिये।*