दंतेवाड़ा बस्तर फाईटर की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के चलते कल जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा युवाओं के साथ मिलकर कलेक्टर व एसपी से मुलाकात कर भर्ती प्रक्रिया की जांच की मांग रखी थी। इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिपं सदस्य रामू नेताम ने कहा की ये पूर्वनियोजित व दिखावे की राजनीति है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि अगर रामू नेताम को हमारे जिले के युवाओं की चिंता होती तो वह खुद युवाओं को लेकर कलेक्टर-एसपी से मुलाकात कराने ले जा सकते थे। जिपं सदस्य रामू सिर्फ काम करने वालों को उंगली करना जानते हैं, उन्हें काम करना नहीं आता। जिपं अध्यक्ष ने आगे कहा कि वह सोचते हैं कि तुलिका कर्मा के काम में उंगली करते रहो और मीडिया में बने रहो ताकि पार्टी में उनकी पूछ-परख बनी रहे। मैं रामू नेताम से कहना चाहती हूं कि जितनी मेहनत और दिमाग बयानबाजी करने में लगाते हैं उतनी मेहनत वह जिले को आगे बढ़ाने के लिए करें तो ज्यादा नाम कमाएंगे। अगर उन्हें भी लगता है बस्तर फाईटर भर्ती में गड़बड़ी हुई है तो मैं उनका स्वागत करती हूं वो आए मेरे साथ हम दोनों मिलकर युवाओं को न्याय दिलाने पहल करेंगे। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि रामू नेताम को शायद यही लगता है कि तुलिका कर्मा के काम में उंगली कर के ही उन्हें विधायक की टिकट मिलेगी इस कारण वह लगातार मेरे पीछे पड़े हैं। मेरा काम है जो गलत हुआ है उसके लिए खिलाफ आवाज उठाना, आपको जितनी बयानबाजी करना है कीजिए पर कभी मैं पीछे नहीं हटूंगी हमेशा अपने जिले वासियों के लिए खड़े रहूंगी।