द इस्टीटयूट ऑफ चार्टड अकाउन्टेंट ऑॅफ इंडिया का अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन ‘‘अभ्युदय‘‘ का आगाज
Raipur news : द इस्टीटयूट ऑफ चार्टड अकाउन्टेंट ऑॅफ इंडिया का रायपुर, भिलाई, एवं बिलापुर के संयुक्त तत्वाधान मे अभ्युदय मैकनिकल से डिजिटल तक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कालोनी रायपुर में दिनांक 27 एवं 28 अगस्त को संपन्न होने जा रहा है।
मीडिया प्रभारी CA मृणालिनी दुबे एवं CA अनु पोददार ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रदेश से लगभग 600 चार्टड अकाउन्टेंट ने अपना पंजीयन करवाया है। इस अधिवेशन की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश की राज्यपाल महोदया रहेंगी।
ICAI राष्ट्रीय अध्यक्ष CA, Dr देबाशीष मिरा जूम के द्वारा इस कार्यक्रम से जुडेंगे। अधिवेशन में भारत के विशेष एवं सुप्रसिद्ध स्पीकरो द्वारा अपने विशेष क्षेत्रों पर जानकारी दी जायेगी
एवं अपने प्रेक्टीकल अनुभव साझा करेंगे। दो दिवसीय इस अधिवेशन का मुख्य विषय Gst scrutiny, Audit, documentation, Magic of option, Cyber scrutiny, Forensic Audit, and Face Less Scrutiny, Income tax, Common observation & mistakes in statutory audit रहेगा।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन वक्ता CA बिमल जैन-न्यू दिल्ली, CA अभय छाजड़-भोपाल, CA मनू अग्रवाल-कानपुर CA दयानिवास शर्मा हैदराबाद रहेगे। तथा दूसरे दिन के वक्ता CA कमल गर्ग-न्यू दिल्ली, CA चेतन दलाल, CA गिरीश आहूजा-यू दिल्ली, CA निती कनवाल-न्यू दिल्ली रहेगे।
रायपुर शाखा के अध्यक्ष CA अमिताभ दुबे ने बताया कि अभ्युदय की आगाज एक नये युग की शुरूआत जिससे हम पूर्णतः डिजिटल युग में प्रवेश करने जा रहे है.
इस डिजिटल युग में आने वाले अवसर और होने वाली परेशानियों पर हमारे विशेषज्ञ जानकारीे साझा करेगे जिसका प्रत्यक्ष जानकारी का लाभ इस अभ्युदय कार्यक्रम में उपस्थित चार्टड अकाउन्टेंट ले सकेंगे।