एशिया कप-2022 का आगाज़ शनिवार यानी 27 अगस्त से हो रहा है। अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी, यह मैच दुबई में होगा। लेकिन हर किसी की नज़र महामुकाबले पर टिकी है, यानी भारत-पाकिस्तान के मैच पर।
Read more : Asia Cup 2022 : कल से हो रहा एशिया कप का आगाज, जानिए किस नई टीम की हो रही एंट्री
13वें ओवर में श्रीलंका( srilanka ) ने 2 विकेट खोए. पहले राजपक्षे फिर महेश तीक्षाना रन आउट हुए. तीक्षाना खाता तक नहीं खोल सके. ओवर के बाद स्कोर 8 विकेट पर 70 रन. करुणारत्ने 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।
कप्तान ने कप्तान को किया आउट( out)
11वां ओवर कप्तान और ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने फेका। पहले ही गेंद पर आउट हुए श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका। उन्होंने एक गेंद पर शून्य रन बनाए।
तीसरे ओवर में भी नहीं बना पाए रन
तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी ने तीसरे ओवर पर बॉल फेंका। फजल हक फारूकी तीसरे ओवर पर भी एक भी रन नहीं बनाने दिए। श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 5 रन। अब तक फारूकी को 2 विकेट मिल चुके है।
तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने पारी का दूसरा ओवर डाला, अंतिम गेंद पर उन्होंने पथुम निसंका को आउट कियां उन्होंने 3 रन बनाएण् स्कोर 3 विकेट पर 5 रन, दनुष्का गुणथिलका शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं,