India vs Pakistan Asia Cup: शनिवार से शुरू हुए एशिया कप में आखिरकार वह समय आ ही गया है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया खासकर पूरे एशिया महाद्वीप के करोड़ों क्रिकेट फैंस बहुत ही बेसब्री के साथ कर रहे हैं. पिछले साल टी20 विश्व कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान अब से कुछ ही देर बाद दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ने जा रही है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया और आम से लेकर खास तक सभी इस मुकाबले का बहुत ही बेचैनी के साथ इंतजार कर रहे हैं. भारतीय फैंस इस मैच को एक तरह से बदले के रूप में देख रहे हैं. सभी जानते हैं कि पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने दस विकेट से भारत को मात दी थी. और यह हार तभी से भारतीय फैंस को आहत कर रही है. इस हार के बाद जहां टीम इंडिया के तेवर, टीम क्लेवर और एप्रोच में खासा बदलाव देखने को मिला है, तो पाकिस्तान ने भी कम से कम इस फौरमेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. आप पिच और मौसम का हाल जान लीजिए:
पिच: दुबई इंटरनेशल ग्राउंड की पिच पर हुए मैचों मे 160-170 का स्कोर नियमित रूप से बनते रहे हैं. यहां की स्ट्रेट बाउंड्री काफी छोटी हैं, जिसका बल्लेबाज पूरा फायदा उठाते रहे हैं. पिच से कुछ सीम भी मिलता है, तो अतिरिक्त उछाल भी मिलता है, लेकिन बीच के ओवरों स्पिनरों का दबदबा रहने की उम्मीद है. ऐसे में भारत की इलेवन में दो स्पिनर दिख जाएं, तो चौंकिया मत
मौसम: पिछले साल विश्व कप और आईपीएल में मुकाबले 6 बजे से खेले गए थे. तब साफ संकेत मिले थे कि यहां स्कोर का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलता है. शुरुआत में पिच में कुछ चिपचिपाहट से और बाद में बॉलिंग करने वाली टीम को इससे लड़ना पड़ता है. लेकिन एशिया कप में जिस समय मैच साढ़े सात बजे शुरू हो रहे हैं, तो दोनों ही टीमों को इससे लड़ना पड़ेगा. हालांकि, अफगानिस्तान और श्रीलंका मैच में ओस का ज्यादा असर नहीं दिखा.
जाहिर है मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने जा रहा है. मैच में टॉस सात बजे होगा. आप संभावित इलेवन पर गौर फरमा लीजिए. जैसे ही टॉस के बाद वास्तविक XI का ऐलान होगा, तो हम दोनों आपके लिए तुरंत लेकर दोनों देशों की संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) 3. फखर जमां 4. आसिफ अली 5. इफ्तिखार अहमद 6. खुशदिल शाह 7. शादाब खान 8. मोहम्दम नवाज/उस्मान कादिर 9. शहनवाज दहानी/मोहम्मद हसनैन 10. हैरिस रऊफ 11. नसीम शाह
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केल राहुल (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक 7. रवींद्र जडेजा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. आर. आश्विन/आवेश खान 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह