रायपुर। CG BIG NEWS मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) बालोद जिले के लिए रवाना हो गए है, रवाना होने के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए खेल दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश वासियों को बधाई दी और केंद्र सरकार पर पलटवार भी किया।
सीएम ने कहा – भारतीय जनता पार्टी के नेता छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे को लेकर हल्ला कर रहे हैं, केंद्र और राज्य सरकार की जो कुछ बातें हैं वह करना चाहता हूं, जीएसटी 2017 में राज्य के हित में मिलना चाहिए था, 5 साल तक कंपनसेशन रखने की बात हुई थी। जून 2022 में बंद कर दिया गया जिससे प्रतिवर्ष हमारी सरकार को 5 हजार करोड़ का नुकसान हुआ।
गैस के बढ़ते दाम को लेकर साधा निशाना
सीएम बघेल ने कहा कि दूसरी बात यह है कि केंद्र सरकार द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन 33 लाख 80 हजार गरीब परिवारों को दिया गया, लेकिन आम लोग गैस कनेक्शन होने के बावजूद सिलेंडर नहीं भरवा पा रहे है। बढ़ती महंगाई से गैस के दाम आसमान छू रहे है। लोगों ने गैस सिलेंडर का उपयोग करना ही बंद कर दिया है। गैस सिलेंडर में 66% कमी आई है। केंद्र में जब हमारी सरकार थी तब गैस सिलेंडर का भाव ₹200 बढ़ा। तो खूब हल्ला करते थे, इनकी सरकार में गैस के दाम 8 साल में ही ₹800 बढ़ गए।
सैकड़ों ट्रेनें रद्द होने से आम जनता को हुई परेशानी – सीएम बघेल
सीएम बघेल ने कहा कि चिटफंड कंपनियों के लाखों परिवार पीड़ित हुए जिसपर भारतीय जनता पार्टी के नेता चुप हैं, धान के बोनस में केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया न सांसद कुछ बोलते हैं न भारतीय जनता पार्टी के नेता कुछ बोलते हैं। अभी पूरे देश में ट्रेन चलना शुरू हुआ तब से आज तक के सरकारें लाइन मरम्मत करने के लिए ट्रेन बंद कर दी थी। अभी महीनों से सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी गई, लेकिन यहाँ सांसद कुछ बोलते नहीं, आम जनता को कितनी परेशानी हो रही है। तीसरी बात पैसेंजर ट्रेन रद्द करके कोयला दूसरे प्रदेश में भेजा जा रहा है, उसके लिए ट्रेन बंद कर रहे हैं। आम जनता को पैसेंजर ट्रेन बंद होने से दिक्कत हो रही है।
छत्तीसगढ़ के किसान परेशान
सीएम बघेल ने कहा कि खाद की अनियमित आपूर्ति के कारण सभी किसान परेशान है, समय पर यूरिया उपलब्ध नहीं करा पाए, जिससे देश के साथ छत्तीसगढ़ के भी किसान परेशान होते हैं।
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस के संगठन चुनाव पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि
कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है इसलिए चुनाव हो रहे हैं, धरमलाल कौशिक खुद बता दें किस प्रक्रिया के तहत हटाए गए ! क्या विधायक दल की बैठक में उसे हटाने का प्रस्ताव हुआ ? जो नया नेता चुने गए हैं वह विधायक दल के द्वारा चुने गए ? नेता प्रतिपक्ष, अध्यक्ष सब हटा दिए गए और लोकतंत्र की बात करते हैं, जिसके तहत हटाए गए हैं यह तो पहले बता दे। पहले अपने पार्टी को देख लें जब बनाया गया और हटाया गया तो किस प्रक्रिया का पालन किया गया।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के बयान पर सीएम ने कहा –
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के बयान पर सीएम ने कहा कि आंकड़े निकाल कर देख लीजिए उनके शासनकाल और हमारे शासनकाल का, दोनों आकड़े बता रहे है कि हमारे शासनकाल में अपराध कम हुआ है। हमारे शासनकाल में अपहरण, हत्या का केस हुआ, सभी मामलों में अपराधी पकड़े गए।
4 सितंबर को होने वाली महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन पर सीएम ने कहा कि
4 सितंबर को हजारों की संख्या में कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाएंगे। महंगाई से आम जनता त्रस्त है, बेतहाशा मूल्य में मृत्यु हुई है। चाहे घरेलू उपयोग की चीजें हो या चाहे रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल समेत सभी खाद्यवस्तुओ के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके कारण राहुल गांधी के नेतृत्व में रामलीला मैदान में बड़ा प्रदर्शन होगा।
झारखंड की राजनीति पर सीएम ने कहा कि –
आयोग ने राज्यपाल को चिट्ठी भेजी है, राजभवन में उसको खोला ही नहीं जा रहा है, चार-पांच दिन हो गए राजभवन में है, इलेक्शन कमीशन ने क्या लिखा है जो इतनी गोपनीयता बरती जा रही है। आखिर खोला क्यों नहीं जा रहा है।
अमित शाह के बयान पर सीएम ने कहा कि –
15 साल उनको अवसर मिला केंद्र और राज्य में 5 सालों की सरकार थी। तब नक्सलवाद चरम पर था, वहीँ समय था जब झीरम घाटी हमला हुआ। हमारे नेता, जवान आम नागरिक सबको हानि हुई।आज हमारी जो नीति है विकास विश्वास और सुरक्षा इस नीति को लेकर चल रहे हैं, नक्सलवाद पूरा पीछे हट गया है। चुटकी बजाकर नक्सलवाद खत्म करने की बात करते हैं, 5 साल केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार थी तब उस समय चुटकी बजाकर खत्म कर देना था, उस समय आपने चुटकी क्यों नहीं बजाई।