दुर्ग। CG NEWS ग्रामीण विधानसभा के ग्राम थनौद के मूर्तिकार गणेश जी (Ganesh Ji) की मूर्तियां को अंतिम स्वरूप देने में जुटे हुए हैं, जहाँ अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले प्रदेश के गृहमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu), इन मूर्ति बनाने वाले कारीगरों के मूर्ति निर्माण स्थल पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की और उनसे जाना कि इस बार उनकी मूर्तियां में क्या विशेष है, उनकी बनावट और गणेश चतुर्थी पर मूर्ति निर्माण के लिए उनको वर्क ऑर्डर का प्रतिसाद किस तरह का मिल रहा है।
इस वर्ष सभी त्योहारों को लेकर उमंग और उत्साह पहले से ज़्यादा देखने को मिल रजा है, क्योंकि लोगों को कोरोना काल के दो साल के इंतज़ार के बाद उत्सव मनाने का मौका मिल रहा है। इस बार के इन्हीं उत्साह को देखते हुए गणेश जी की प्रतिमाओं का बाज़ार भी सज रहा है और मूर्तिकारों को भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है। जैसा कि आप सभी जानते हैं गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत ही नजदीक आ रहा है।
कारीगरों का कहना है कि इस बार गणेश जी की मूर्तियों की बड़ी डिमांड है। ग्राहक बड़ी संख्या में मूर्ति खरीदने आ रहे हैं। इस बार की मूर्तियां शासन के निर्देशानुसार बनाई जा रही है, केवल मिट्टी का ही इस्तेमाल किया जा रहा है , मूर्तियों को रंग-बिरंगे ढंग से सजाया जा रहा है। विदित हो कि शिवनाथ नदी के तट पर बसा थनौद गांव अपनी माटी कला को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ अंचल के साथ साथ आसपास के राज्यों में भी अपनी अलग पहचान बनाई हुई हैं।
जनसंपर्क के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव , माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी व अन्य वरिष्ठ जन एवम कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।