जगदलपुर :- मंगलवार को तीज व्रत पर व्रत धारी महिला बहने इंद्रावती महादेव घाट पहुंच पूजा अर्चना के लिए घाट पहुंचेंगे ,साथ ही शहर के विभिन्न सार्वजनिक गणेश उत्सव पर भगवान गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा ।
जिसके चलते आज महापौर ने महादेव घाट का दौरा कर वहां घाट में बाढ़ के दौरान आये रेत को घाट से सफाई करने का निर्देश दिया ,साथ ही घाट के चारों तरफ समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।
वही महादेव घर पहुंच मार्ग को सही तरीके से बनाने का निर्देश दिया । महापौर सफीरा साहू ने बताया तीज पर्व पर व्रत धारी महिलाएं बहने महादेव घर पहुंचती है,जिसे ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन को परिसर में सफाई करने के निर्देश दिया गया है ।
भगवान गणेश जी के विसर्जन के दौरान युवाओं को महादेव धाट व पुराना पुल पहुंचने में कोई समस्या ना हो उसके लिए महादेव घाट पहुंच मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया
साथ ही अन्य नदी घाट में भगवान विसर्जन किया जाता है घाटों को भी सफाई करने का निर्देश दिया है ,जिससे कि विसर्जन के दौरान आम जनमानस को किसी प्रकार की समस्या ना हो
साथ ही अन्य समस्त व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया है । वही महापौर और आयुक्त ने छत्रपति शिवाजी वार्ड का दौरा कर समस्याओं से अवगत होकर उस समस्या का समाधान करने की बात कही ।
साथ ही महापौर व आयुक्त ने शहर के अन्य क्षेत्रों का भी दौरा किया जिसमें समस्याओं का समाधान करने की बात कही इस दौरान पीडल्यूडी सभापति यशवर्धन राव ,सुषमा कश्यप ,निगम स्वच्छता अमला व अन्य उपस्थित थे ।