रायपुर। National Sports Day राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर खेल दिवस की बधाई दी, इस दौरान गुरुचरण सिंह होरा ने मुख्यमंत्री बघेल से आगामी प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा की। जिसपर मुख्यमंत्री द्वारा छग चीफ मिनीस्टर ट्रॉफि इंटरनेशनल ग्रैण्ड मास्टर चेस टूर्नामंट, स्पर्धा दिनांक 19 से 29 सितंबर 2022 की अवधि में रायपुर में आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। शतरंज के इस महाकुंभ के आयोजन का उत्तरदायित्व मिलना भी सौभाग्य का विषय है।
इस प्रतियोेगिता में भारत समेत लगभग 20 देशों के ग्रैण्ड मास्टर, इंटरनेशनल मास्टर एवं अन्य टाइटल धारी खिलाड़ी भाग ले रहे है। आयोजन समिति द्वारा 5 बार के विश्व शतरंज चैंपियन ग्रैण्ड मास्टर आनंद को अतिथि के रूप में सम्मिलित कराने हेतु आमंत्रित किया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल पुरूस्कार राशि 35 लाख रखा गया है। इस आयोजन का डिजीटल प्लेटफॉर्म के जरिये विश्व स्तर पर प्रसारित होगा।
छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के नेतृत्व में दिनांक 29 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक आयोजित 36वां राष्ट्रीय खेल जो कि गुजरात में आयोजित होना है, जिसमें छत्तीसगढ़ से लगभग 22 दलों की टीम भाग लेने जा रही है। ये 22 खेल में लगभग 250 खिलाड़ी एंव ऑफिसियल भाग ले रहे है। इन खेलों के विभिन्न स्तर पर प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गये है, इस प्रशिक्षण के उपरान्त हमारे प्रदेश के विभिन्न खेल के खिलाड़ी अपनी कला एवं जौहर का प्रर्दशन 36वें नेशनल खेल में करेंगे। 36वां नेशनल गेम्स जोकि गुजरात के पांच शहरों गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा में आयोजित किये जा रहे हैं।
इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 20 से 25 सितंबर 2022 को इनडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब में आयोजित होना है, जिसमें अभी तक 10 देशों की एंट्री आ चुकी है, एंट्री की प्रक्रिया अभी जारी है, देश विदेश के कई प्रख्यात खिलाड़ियों के भव्य प्रतियोगिता क आयोजन होगा, उक्त आयोजनों पर माननीय मुख्यमंत्री ने सुकृति प्रदान की जिस पर महासचिव होरा ने आभार प्रकट किया।